खैरागढ़

खैरागढ़. पूर्व विधायक के भाई द्वारा किया जा रहा है अवैध ईंट भट्ठे का संचालन, कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

साकेत श्रीवास्तव

20-05-2025 05:13 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. पूर्व विधायक के भाई द्वारा किया जा रहा है अवैध ईंट भट्ठे का संचालन, कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

00 आक्रोशित पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

00 सत्तासीन होने का फायदा उठाकर भाजपा नेता का भाई दे रहा अवैध कार्य को अंजाम

खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में सैकड़ों की संख्या में अवैध ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं नियमों को ताक पर रखकर चल रहे ये ईंट भट्ठे गवाह है कि इस अवैध धंधे को शह देने अफसर बड़ा खेल कर रहे हैं।

इस अवैध कारोबार से न केवल जंगल, जमीन और जल का अस्तित्व खतरे में है बल्कि प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व की चपत भी लग रही है।

जिले के पत्रकारों द्वारा समय-समय पर अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों पर जाकर वहां मौके का फोटो वीडियो लेकर खबर बनाई जाती है लेकिन इन अवैध ईंट भट्ठा संचालकों के खनिज विभाग से सांठ-गांठ की वजह से इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती और अधिकारी सिर्फ खाना पूर्ति करके आ जाते हैं।

इसी कड़ी में जिले के कुछ पत्रकारों को सूचना मिली कि छुईखदान विकासखंड के ग्राम घिरघौली निवासी चुम्मन जंघेल द्वारा गांव में ही व्यापक पैमाने पर अवैध ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है जिसके कवरेज के लिए पत्रकार मौके पर पहुंचे जहां ईंट भट्ठे के संचालक चुम्मन जंघेल मौके पर नहीं थे मौके पर मौजूद उनके मुंशी ने उन्हें फोन लगाकर अवगत कराया कि पत्रकार आए है जिसके बाद उन्होंने फोन पर ही पत्रकारों से बदसलूकी करनी शुरू कर दी और कहा कि आज तक किसी पत्रकार की हिम्मत नहीं हुई जो मेरे भट्ठे में आए मैं खुद अपने भट्ठे में 6 महीने से नहीं आया हूं तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, ये भट्ठा किसका है ये जान लेने के बाद आप लोगो को यहां आना था चुम्मन जंघेल द्वारा इस तरह की अभद्र भाषा के प्रयोग से पत्रकारों में काफी आक्रोश है और आक्रोशित पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त अवैध ईंट भट्ठे पर कार्रवाई की मांग की है।

इस मौके पर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान, जिला पत्रकार संघ संरक्षक अनुराग तुर्रे, रवि रजक, श्रेयांश सिंह, साकेत श्रीवास्तव, मनोहर सेन, नीलम वैष्णव, शेखर दास वैष्णव, गंगाराम पटेल उपस्थित थे।

आपको बता दें कि इस ईंट भट्ठे का संचालक चुम्मन जंघेल खैरागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक, पूर्व संसदीय सचिव व वरिष्ठ भाजपा नेता कोमल जंघेल का छोटा भाई है साफ है, सत्तासीन होने व भाजपा के बड़े नेता के भाई का ईंट भट्ठा होने की वजह से इस अवैध ईंट भट्ठे पर प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है, खैर कलेक्टर ने पत्रकारों की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है अब देखना ये है कि कार्रवाई कब तक होगी।


मेरे ईंट भट्ठे पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई: चुम्मन जंघेल ईंट भट्ठे के संचालक चुम्मन जंघेल ने बताया कि पहले वे चिमनी भट्ठे का संचालन करते थे जिसके पूरे दस्तावेज उनके पास हैं लेकिन बीते कुछ वर्षों से वे हाथ भट्ठा का संचालन कर रहे हैं और उसका कोई भी दस्तावेज उनके पास नहीं है और न ही उन पर आज तक कोई कार्रवाई हुई है।


भाजपा के नेता अधिकारियों पर शिकंजा कस कर अवैध कार्यों को दे रहे अंजाम, कांग्रेस पत्रकारों के साथ: मनराखन देवांगन, विधायक प्रतिनिधिभाजपा के नेता सत्ता का दुरुपयोग कर लगातार अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, भाजपा नेताओ ने अधिकारियों पर शिकंजा कस रखा है यही कारण है कि अवैध ईंट भट्ठों को बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं पर प्रशासन कार्रवाई करने से बच रही है, अगर पत्रकारों की शिकायत पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी।


भाजपा नेताओं से सवाल:

क्या जनता ने आपको केंद्र और राज्य में इसी कारण चुन कर लाया है कि आप अवैध कारोबार कर सकें, प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व की चपत लगा सकें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन की बात करते हैं क्या यही है सुशासन की आपके नेता के दम पर उनका परिवार अवैध कार्यों को अंजाम दे सके।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. खाना खाते वक्त हुआ विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

BY साकेत श्रीवास्तव17-05-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव18-05-2025
खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

खैरागढ़

खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

BY साकेत श्रीवास्तव15-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE