Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. देवउठनी एकादशी पर बाजारों में उमड़ी रौनक — तुलसी विवाह की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु, गन्ना और पूजन सामग्री की बढ़ी मांग

साकेत श्रीवास्तव
01-11-2025 05:13 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. देवउठनी एकादशी पर बाजारों में उमड़ी रौनक — तुलसी विवाह की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु, गन्ना और पूजन सामग्री की बढ़ी मांग
खैरागढ़. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाने वाली देवउठनी एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को खैरागढ़ नगर के बाजारों में दिनभर जबरदस्त रौनक रही। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान विष्णु के पूजन और तुलसी विवाह की तैयारियों में जुटे नजर आए।

देवउठनी एकादशी को प्रभु विष्णु के चार माह के योगनिद्रा से जागरण का दिन माना जाता है। मान्यता है कि चतुर्मास के दौरान भगवान विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करते हैं और देवउठनी के दिन उनके जागने के साथ ही सभी शुभ एवं विवाह संबंधी कार्यों की शुरुआत होती है। इसी कारण इस दिन तुलसी विवाह का आयोजन विशेष रूप से किया जाता है, जिसमें भगवान विष्णु का प्रतीक शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह संपन्न कराया जाता है।

नगर के ईतवारी बाजार, गोल बाजार और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों में गन्ना, दीपक, नारियल, कपूर, मिठाई, फूल-मालाएं, केले के पत्ते, वस्त्र, कलश और फटाखे, धान-गेहूं के साथ-साथ ठंड के ताजे फल और सब्जियों की मांग भी काफी बढ़ी रही।
पंडितों के अनुसार, देवउठनी एकादशी के पूजन में गन्ना, आंवला, अमरूद, सेब, संतरा, मौसमी, सिंघाड़ा और शकरकंद का विशेष महत्व होता है। इन फलों और कंद-मूलों को “सात्विक भोग” के रूप में भगवान विष्णु को अर्पित किया जाता है। वहीं आंवला को इस दिन विशेष रूप से पूजनीय माना जाता है, क्योंकि मान्यता है कि इसमें स्वयं भगवान विष्णु का वास होता है।

दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष देवउठनी पर पिछले वर्षों की तुलना में बिक्री अधिक रही। खासकर गन्ना, आंवला, दीपक और मौसमी फलों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। श्रद्धालुओं ने बताया कि देवउठनी के साथ ही अब शादी-ब्याह और शुभ अवसरों का मौसम प्रारंभ हो गया है, जिससे पूरे नगर में उल्लास और आस्था का वातावरण छा गया।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

क्राइम
खैरागढ़/गंडई. गुजरात से चल रहा था नशे का नेटवर्क — केसीजी पुलिस की सटीक कार्रवाई में 6 तस्कर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 3184 नशीली कैप्सूल जब्त
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025




