खैरागढ़

खैरागढ़. ग्राम सलौनी में हुआ भव्य समाधान शिविर का आयोजन, मनरेगा अंतर्गत 1.39 करोड़ के 39 निर्माण कार्य स्वीकृत

साकेत श्रीवास्तव

19-05-2025 09:50 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. ग्राम सलौनी में हुआ भव्य समाधान शिविर का आयोजन, मनरेगा अंतर्गत 1.39 करोड़ के 39 निर्माण कार्य स्वीकृत


00 सलौनी मुक्तिधान में सेड निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा

00 हितग्राहियों को मिली शौचालय की स्वीकृति, 05 को मिला आवास पूर्णता प्रमाण पत्र

00 जन-कल्याण के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक - मंत्री लखन देवांगन

खैरागढ़. सुशासन तिहार के तहत रानी रश्मि देवी सिंह खेल मैदान, सलौनी में आयोजित समाधान शिविर में प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए।

शिविर में उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल में अधिकारियों से सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदन के निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से आवेदनों पर त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से निदान करने के निर्देश दिए।

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा सुशासन तिहार के तहत गांव गांव में ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल से शासन गांव-गांव में पहुंच रही है और ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे संवाद किया जा रहा हैं। कई मांगों का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है , वहीं कुछ मांगों का निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शासन की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना न सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि यह नागरिकों का अधिकार भी है। उन्होंने कहा कि जब नीतियों का सही क्रियान्वयन और निगरानी होती है, तभी वास्तविक विकास धरातल पर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना ही सुशासन का मुख्य उद्देश्य है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए और आम लोगों की शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित किया जाए।

क्षेत्र के जनपद सदस्य खेमराज जैन व ग्रामीणों की मांग पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने ग्राम सलौनी में मुक्तिधाम निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की जिस पर जनपद सदस्य खेमराज जैन, सरपंच व ग्रामीणों ने उनका आभार जताया।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा ही सुशासन एक अच्छा माध्यम है।सुशासन ही वह मजबूत आधार है, जिसके माध्यम से समाज के अंतिम पंक्तिमें खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितकारी प्रशासन लोकतंत्र की असली पहचान है।

पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू व जनपद सदस्य खेमराज जैन ने भी जनता को संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति अरुणा बनाफर, जिला पंचायत सदस्य शताक्षी सिंह, पूर्व जिला पंचायत घम्मन साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष खैरागढ़ राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़ लखन साहू, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

शिविर में कुल 528 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 06 मांग सहित 522 शिकायत के रहे। शिविर के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया। शिविर में पंचायत विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आवास पूर्णता सहित 5 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 5 कृषकों को अरहर बीज, 2 हितग्राहियों को पीएम सम्मान निधि और 1 हितग्राही को स्प्रेयर पम्प वितरण किया गया। इसी प्रकार 06 हितग्राहियों को श्रम कार्ड वितरण, 03 को केसीसी कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को महाजाल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को वय वंदन कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ शिक्षा विभाग द्वारा 03 स्कूलों को गणित विज्ञान किट, 02 संपर्क किट, 03 ऑडियो वीडियो किट प्रदान किया गया। इसी प्रकार खाद्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 गर्भवती माताओं को सुपोषण किट और 3 बच्चो का अन्नप्रसन्न कराया गया। परिवहन विभाग द्वारा 1 हितग्राही का लर्निंग लाइसेंस वितरण किया गया।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. खाना खाते वक्त हुआ विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

BY साकेत श्रीवास्तव17-05-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव18-05-2025
खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

खैरागढ़

खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

BY साकेत श्रीवास्तव15-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE