Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम मंदराकुही में जोन स्तरीय सेवानिवृत प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

साकेत श्रीवास्तव
28-04-2025 10:08 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. ग्राम मंदराकुही में जोन स्तरीय सेवानिवृत प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
खैरागढ़. ग्राम मंदराकुही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में जोन स्तरीय सेवानिवृत प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां 2018 से अब तक सेवानिवृत हुए 18 कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शुक्ला व अध्यक्षता नीलम सिंह राजपूत विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने की, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में खेमराज जैन जनपद सदस्य खैरागढ़, संकुल प्राचार्य शिव लाल साहू, सुजीत सिंह चौहान बी आर सी, शकुन पटवा सरपंच मंदराकुही, सौरभ साहू सरपंच ग्राम पंचायत सलौनी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ।
पश्चात् शिक्षकों द्वारा अतिथियों एवं उपस्थित सभी सेवानिवृतों का पुष्प हार एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि डीईओ शुक्ला ने सेवानिवृत प्राचार्य सोहन लाल बंछोर का साल श्रीफल, मोमेंटो एवं श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों द्वारा भी सभी सेवानिवृत प्रधानपाठक व शिक्षकों का सम्मान साल श्रीफल, मोमेंटो एवं श्रीमद्भागवत भेंट कर किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी डीईओ ने सेवानिवृतों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी।बीईओ सुश्री राजपूत ने भी सभी को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सभी सेवानिवृतों ने अपने सेवाकाल के अनुभवों से अवगत कराया।
विशिष्ट अतिथि खेमराज जैन जनपद सदस्य जनपद पंचायत खैरागढ़ ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हमें शिक्षा से ही संस्कार मिलता है जिस आधार पर हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता मिलती है।
संकुल प्राचार्य शिवलाल साहू ने कहा कि हमें इनके किए कायों से सीखकर काम करने की अपील करते हुए सभी सेवानिवृतों के सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दी ।
अंत में महेश साहू व्याख्याता ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन गोपाल राम साहू व राकेश वर्मा ने किया।
इस अवसर पर संकुल सलौनी, मंदराकुही एवं कामठा संकुल के शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़. मीरा बाई चौक तोड़फोड़ मामले को लेकर भाजपा ने की प्रेस वार्ता: कहा वो मूर्ति मीरा बाई की थी ही नहीं, कांग्रेस बेबुनियाद बातें करके नगर की जनता को गुमराह न करें
BY साकेत श्रीवास्तव • 29-04-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. 6 महीने के भीतर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लोगों से 38 लाख रु की धोखाधड़ी: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
BY साकेत श्रीवास्तव • 01-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अटल चौक का भूमिपूजन कार्यक्रम
BY साकेत श्रीवास्तव • 05-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ओलावृष्टि से फसलें हुई चौपट: ग्राम मड़ौदा के सैकड़ों किसानों ने ज्ञापन सौंपकर की मुआवजे की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 05-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अटल चौक का भूमिपूजन कार्यक्रम
BY साकेत श्रीवास्तव • 05-05-2025
