खैरागढ़

खैरागढ़. खैरागढ़-कवर्धा मुख्य मार्ग पर पार्किंग की भारी समस्या: जाम और दुर्घटना का खतरा, यातायात पुलिस की कार्रवाई नाकाफी

साकेत श्रीवास्तव

30-06-2025 05:20 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. खैरागढ़-कवर्धा मुख्य मार्ग पर पार्किंग की भारी समस्या: जाम और दुर्घटना का खतरा, यातायात पुलिस की कार्रवाई नाकाफी

खैरागढ़. खैरागढ़-कवर्धा मुख्य मार्ग अब पार्किंग अव्यवस्था और लगातार लगने वाले जाम की वजह से परेशानी का केंद्र बनता जा रहा है। मुख्य मार्ग पर स्थित कुशल पैलेस, उत्तम बाड़ा मैरिज पैलेस और सांस्कृतिक भवन जैसे आयोजन स्थलों में आए दिन कार्यक्रम होते रहते हैं। लेकिन इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों के द्वारा सड़क किनारे दुपहिया और चारपहिया वाहन खड़े कर देने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है।

पार्किंग नहीं, सड़क पर ही रुकती हैं गाड़ियां

इन स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अपनी गाड़ियां सीधे सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इससे जाम तो लगता ही है, साथ ही कई बार एंबुलेंस, स्कूली वाहन और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।

कार्यक्रमों के दिन हालात बिगड़ जाते हैं

हर आयोजन के दिन मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। राहगीर घंटों फंसे रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल सका है।

यातायात प्रभारी ने क्या कहा?

इस मुद्दे पर यातायात प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया:

“हम समय-समय पर सड़क पर गाड़ी पार्क करने वालों पर कार्रवाई करते रहते हैं। आज भी नया बस स्टैंड क्षेत्र में कई वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। आपके माध्यम से कुशल पैलेस के बाहर पार्किंग की शिकायत मिली है, जल्द ही वहां भी कार्रवाई की जाएगी।”

स्थायी समाधान की ज़रूरत

स्थानीय लोगों की मांग है कि—

  • आयोजन स्थलों के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की जाए।
  • नो-पार्किंग ज़ोन को चिन्हित कर सख्ती से लागू किया जाए।
  • आयोजनों के दौरान यातायात पुलिस की स्थायी तैनाती हो।

अगर प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो यह अव्यवस्था भविष्य में किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE