खैरागढ़

खैरागढ़. आंदोलन के डर से हरकत में आया प्रशासन — कांग्रेस की चेतावनी के बाद भरे गए सड़क के गड्ढे

साकेत श्रीवास्तव

02-11-2025 08:14 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. आंदोलन के डर से हरकत में आया प्रशासन — कांग्रेस की चेतावनी के बाद भरे गए सड़क के गड्ढे

खैरागढ़. खैरागढ़ नगर के इतवारी बाजार तिराहा चौक की जर्जर सड़क आखिरकार सुधर गई। यह सुधार कांग्रेस के मिशन संडे अभियान के तहत किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन और सद्बुद्धि यज्ञ की घोषणा के बाद संभव हुआ।

रविवार, 2 नवम्बर को स्थानीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रखी थी। आंदोलन की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई थी।

कांग्रेस के ऐलान के बाद प्रशासन और नगर पालिका अमला सक्रिय हुआ और रविवार दोपहर ही आनन-फानन में सड़क मरम्मत का काम शुरू करा दिया। कुछ ही घंटों में गड्ढों को पाटकर डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया।

विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “हमारे सद्बुद्धि यज्ञ की घोषणा भर से ही शायद प्रशासन को सद्बुद्धि मिल गई — देवउठनी एकादशी से पहले ही माता तुलसी ने बुद्धि प्रदान कर दी।”

देवांगन ने आगे कहा कि कांग्रेस अब किसानों की समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान, पंजीयन में आ रही कठिनाइयों और मुआवजा वितरण की सुस्ती को लेकर पार्टी सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस जनता से जुड़े हर मुद्दे पर भाजपा सरकार और जिला प्रशासन की जवाबदेही तय कराएगी और खैरागढ़ की जनता की समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रखेगी।”

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव03-11-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

BY साकेत श्रीवास्तव06-11-2025
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE