खैरागढ़

खैरागढ़. 6 महीने के भीतर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लोगों से 38 लाख रु की धोखाधड़ी: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

साकेत श्रीवास्तव

01-05-2025 03:59 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. 6 महीने के भीतर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लोगों से 38 लाख की धोखाधड़ी: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

00 एक आरोपी बीजापुर में पहले भी ठगी के मामले में जा चुका है जेल

खैरागढ़. गंडई में लेबर इंस्पेक्टर, चपरासी व शिक्षक जैसे पदों में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लोगों से 37 लाख 67 हजार 900 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

पांडातराई, जिला कबीरधाम निवासी संतोष देवांगन ने गंडई थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह 2022 में पांडातराई स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दीप समिति में कार्यरत था और समिति के कर्मचारी कल्याण संघ का कोषाध्यक्ष था इसी बीच संगठन का पंजीयन कराने वह रायपुर गया था जहां उसकी मुलाकात बिसेसर ध्रुव से हुई जिसने बातचीत के दौरान बताया कि मेरी पहुंच मंत्रालय में है कई लोगों को सरकारी नौकरी में लगवा चुका हूं आपको भी लगवा दूंगा लेबर इंस्पेक्टर के लिए बीस लाख, चपरासी के लिए आठ लाख व शिक्षक पद के लिए पंद्रह लाख रुपए लगेंगे।


संतोष देवांगन ने ये बात गंडई आकर अपनी बहन संजू देवांगन को बताई और उनके घर में चर्चा कर अन्य रिश्तेदारों विद्या देवांगन, त्रिलोक देवांगन, विवेक देवांगन को भी पैसों के बदले नौकरी लगने की बात को बताया, जिसके बाद सभी लोग अपनी नौकरी के बदले पैसे देने के लिए सहमत हो गए।

इसी बीच आरोपी बिसेसर ध्रुव 25 दिसंबर 2022 को गंडई आया और सभी से मुलाकात कर नौकरी के बारे में चर्चा किए और सभी को नौकरी लगवा देने का गारंटी दिया जिसके बाद सभी ने आरोपी के झांसे में आ गए और पैसा देने हेतु सहमत हो गए।

आरोपी ने संतोष देवांगन को शिक्षक पद के लिए, विद्या देवांगन व त्रिलोक देवांगन को लेबर इंस्पेक्टर के लिए, संजू देवांगन व विवेक देवांगन को चपरासी पद में नौकरी लगाने की बात कही गई जिसके बाद पांचों ने अलग-अलग तारीखों में आरोपी बिसेसर ध्रुव व उसके साथी भुवनेश देवांगन को ऑनलाइन व नकदी मिलाकर कुल 37 लाख 67 हजार 900 रुपए दे दिए।

आरोपियों द्वारा 6 माह के भीतर नौकरी लगाने का वादा किया गया था लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी नौकरी न मिलने पर सभी को खुद के साथ ठगी होने का शक हुआ सभी प्रार्थी आरोपियों से पैसे वापस मांगने लगे जिस पर आरोपी बिसेसर साहू द्वारा सभी को नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाते रहा कि मै आप लोगो की नौकरी लगवाने के लिए सारा पैसा अपने साथी भुवनेश देवांगन को दे दिया हूं और विश्वास नहीं है तो दो चेक ले लो कहकर भारतीय स्टेट बैंक का स्वयं का दो चेक एक दस लाख का और एक 3 लाख 50 हजार का दे दिया जिसके बाद सभी प्रार्थी भुवनेश देवांगन के पास गए तो उसने भी नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया और यूनियन बैंक का स्वयं का 2 लाख का चेक काट कर दे दिया।


एक साल बीत जाने के बाद भी नौकरी या पैसा न मिलने पर संतोष देवांगन ने गंडई थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर थाना गंडई पुलिस व सायबर सेल की टीम तैयार कर आरोपियों को रायपुर व बलौदाबाजार से गिरफ्तार कर गंडई थाने लाया गया जहां पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।


आरोपी भुवनेश पहले भी कर चुका है लाखों की ठगी

आरोपी भुवनेश देवांगन द्वारा जिला बीजापुर थाना भैरमगढ़ में भी नौकरी लगवाने के नाम पर 38 लाख की ठगी कर चुका है और इस मामले में आरोपी तीन माह जेल में था जो अभी जमानत पर बाहर है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. मीरा बाई चौक तोड़फोड़ मामले को लेकर भाजपा ने की प्रेस वार्ता: कहा वो मूर्ति मीरा बाई की थी ही नहीं, कांग्रेस बेबुनियाद बातें करके नगर की जनता को गुमराह न करें

BY साकेत श्रीवास्तव29-04-2025
खैरागढ़. 6 महीने के भीतर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लोगों से 38 लाख रु की धोखाधड़ी: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़. 6 महीने के भीतर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर 5 लोगों से 38 लाख रु की धोखाधड़ी: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव01-05-2025
खैरागढ़. जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अटल चौक का भूमिपूजन कार्यक्रम

खैरागढ़

खैरागढ़. जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अटल चौक का भूमिपूजन कार्यक्रम

BY साकेत श्रीवास्तव05-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE