खैरागढ़

खैरागढ़. सुशासन तिहार 2025: ठेलकाडीह में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

साकेत श्रीवास्तव

19-05-2025 10:44 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सुशासन तिहार: ठेलकाडीह में समाधान शिविर का हुआ आयोजन

00 विभिन्न योजनाओं से हितग्रहियों को किया गया लाभान्वित

खैरागढ़. जिले के ग्राम ठेलकाडीह में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति भुनेश्वरी जीवन देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र की विधिवत पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में आज कुल 662 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 647 मांग और 15 शिकायत से संबंधित थे। 


शिविर में 05 कृषकों को अरहर बीज वितरण, 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट, 9 कृषकों को केसीसी योजना के तहत ऋण, 03 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई, 05 हितग्राही को महाजाल, 05 को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 03 को राशनकार्ड, 6 को जॉब कार्ड तथा 03 हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 3 स्कूलों को गणित विज्ञान कीट दे कर सम्मानित किया गया।  


तेज़ गर्मी में भी जनता की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए शिविरों के माध्यम से सेवा दे रहे अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए विक्रांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 40 डिग्री तापमान में भी हमारे अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि पूरी निष्ठा से सेवा कर रहे हैं ताकि आम जनता को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की योजनाएं ज़मीनी स्तर तक असरदार ढंग से पहुँच रही हैं, जिससे किसानों, महिलाओं और युवाओं को विशेष लाभ मिला है।

श्री सिंह ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से की गई है और किसानों को एकमुश्त राशि के रूप में भुगतान भी सुनिश्चित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों को दो वर्षों का बोनस भी प्रदान किया है, जिससे कृषि कार्य में आर्थिक मजबूती मिली है।

महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत महिलाओं को सीधे आर्थिक लाभ दिया गया है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।


विक्रांत सिंह ने रजिस्ट्री व्यवस्था में बदलाव की बात करते हुए कहा अब रजिस्ट्री प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी। तत्काल प्रमाणीकरण की व्यवस्था लागू की जा रही है जिससे फर्जी रजिस्ट्री की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।”


इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने सुशासन तिहार 2025 के तीनों चरणों को विस्तार से बताते हुए कहा कि पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किया। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार को सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल बनाया गया है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. खाना खाते वक्त हुआ विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

BY साकेत श्रीवास्तव17-05-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव18-05-2025
खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

खैरागढ़

खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

BY साकेत श्रीवास्तव15-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE