खैरागढ़

खैरागढ़. सरकारी स्कूल में फूंके गए शासकीय दस्तावेज, खैरागढ़ में प्रशासनिक लापरवाही पर मचा बवाल

साकेत श्रीवास्तव

03-07-2025 05:46 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. सरकारी स्कूल में फूंके गए शासकीय दस्तावेज, खैरागढ़ में प्रशासनिक लापरवाही पर मचा बवाल

खैरागढ़. शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला क्रमांक 1, तुरकारी पारा, खैरागढ़ परिसर में स्थित संकुल कार्यालय में सरकारी दस्तावेजों को खुलेआम जलाए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, कार्यालय में रखी गई शासकीय पुस्तकें, उपस्थिति पंजी और अन्य अभिलेखों को बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के नष्ट कर दिया गया।

इस लापरवाही के खिलाफ स्थानीय नागरिकों व शिक्षकों ने कड़ी आपत्ति जताई है और जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दस्तावेज़ों का इस प्रकार नष्ट किया जाना न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सीधा प्रहार है।

इस गंभीर प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

संयुक्त कलेक्टर सुमन राज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि " मामले की जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।


खैरागढ़ में यह मामला तेजी से चर्चा का विषय बन गया है। आमजन का कहना है कि यदि समय रहते लापरवाही पर लगाम नहीं लगाई गई, तो इससे शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता को गहरा आघात पहुंच सकता है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE