Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

साकेत श्रीवास्तव
18-05-2025 12:09 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार
खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के जालबांधा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाकठेरा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक छोटे भाई ने मामूली बात पर अपने बड़े भाई की लकड़ी के बल्ली से मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 मई 2025 को रेंगाकठेरा गांव में हत्या की सूचना मिली। थाना प्रभारी खैरागढ़ और चौकी प्रभारी वीरेन्द्र चंद्राकर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी राकेश मंडावी (27 वर्ष) ने अपने बड़े भाई प्रदीप मंडावी (36 वर्ष) से इस बात पर नाराज हो गया था कि वह उसकी शादी नहीं करा रहा है। इसी बात पर तैश में आकर राकेश ने प्रदीप पर बांस बल्ली से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी राकेश मंडावी फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम और एसडीओपी खैरागढ़ आशा रानी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया, जिसकी सूचना पर आज दिनांक 18 मई 2025 को आरोपी को ग्राम पवंतरा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
जालबांधा प्रभारी विरेंद्र चंद्राकर और उनकी टीम ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी राकेश मंडावी को हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक एम एल भांडेकर, प्रधान आरक्षक रघुनाथ सिदार, आरक्षक सुरज शर्मा, राजेंद्र नेताम और साइबर सेल के आर. त्रिभुवन यदु ने विशेष योगदान दिया।
Comments (0)
ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. खाना खाते वक्त हुआ विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
BY साकेत श्रीवास्तव • 17-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार
BY साकेत श्रीवास्तव • 18-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर
BY साकेत श्रीवास्तव • 15-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. पूर्व विधायक के भाई द्वारा किया जा रहा है अवैध ईंट भट्ठे का संचालन, कवरेज करने गए मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी
BY साकेत श्रीवास्तव • 20-05-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. धोबी समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह
BY साकेत श्रीवास्तव • 19-05-2025
