Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. फसल क्षतिपूर्ति व कर्ज माफी की मांग लेकर हजारों अन्नदाता सड़कों पर, कलेक्टर से मुलाकात की जिद पर अड़े रहे — चार घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर

साकेत श्रीवास्तव
04-11-2025 08:00 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. फसल क्षतिपूर्ति व कर्ज माफी की मांग लेकर हजारों अन्नदाता सड़कों पर, कलेक्टर से मुलाकात की जिद पर अड़े रहे — चार घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर
00 विधायक यशोदा वर्मा बोलीं — “धान की फसल जिस स्थिति में है, सरकार उसी स्थिति में 3100 रुपये में खरीदी करे।”
खैरागढ़/छुईखदान. खरीफ मौसम में प्राकृतिक आपदा, अनियमित वर्षा और कीट प्रकोप से फसलों की बर्बादी से त्रस्त किसानों का सब्र अब जवाब दे गया है। मंगलवार को साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र के हजारों अन्नदाता विधायक यशोदा वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन और कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में सड़कों पर उतर आए। किसान धान सहित अन्य फसलों को हुए भारी नुकसान की क्षतिपूर्ति, फसल बीमा राशि के भुगतान और कृषि ऋण माफी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।
देवव्रत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद निकली किसान रैली

प्रदर्शन की शुरुआत कांग्रेस नेताओं और किसानों ने स्व. देवव्रत सिंह की पुण्यतिथि पर सिविल लाइन दुर्गा चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण से की। इस दौरान “देवव्रत सिंह अमर रहें” के नारे गूंजे। इसके बाद हजारों की संख्या में किसान “धान का मुआवजा देना होगा” और “विष्णुदेव साय सरकार होश में आओ” जैसे नारों के साथ रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हुए।
पुलिस ने बनाया कलेक्टर कार्यालय को छावनी, चार घंटे धरने पर बैठे किसान

किसानों के भारी प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने कलेक्टर कार्यालय और आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। किसानों को मुख्य द्वार पर ही रोक लिया गया, जिसके बाद वे वहीं सड़क पर बैठकर धरना देने लगे। करीब चार घंटे तक किसान सड़क पर जमे रहे और कलेक्टर से आमने-सामने मुलाकात की मांग करते रहे। इस दौरान खैरागढ़–कवर्धा मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। प्रशासन ने वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। अंततः चार घंटे बाद कलेक्टर कार्यालय से बाहर निकले और किसानों की समस्याएं सुनीं, साथ ही ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल भी पहुंचीं समर्थन देने
प्रदर्शन के दौरान डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल भी मौके पर पहुंचीं और किसानों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति बेहद चिंताजनक है और राज्य सरकार को तत्काल राहत प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि “फसलों की तबाही से किसान आर्थिक संकट में हैं, सरकार को तुरंत फसल क्षति का सर्वे कर मुआवजा और बीमा राशि जारी करनी चाहिए।”
“धान जिस हालत में है, उसी में खरीदी करे सरकार” — विधायक यशोदा वर्मा

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि किसानों की धान की फसल जिस स्थिति में है, सरकार को उसी स्थिति में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि धान खरीदी शुरू होने से पहले सर्वे कराकर किसानों की जितनी फसल नुकसान हुई है, उसका मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को राहत नहीं मिली, तो कांग्रेस किसानों के साथ सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी।

“फसलें चौपट, कर्ज सिर पर”— किसानों का दर्द


किसानों ने बताया कि लगातार बारिश, फसल रोग और कीट प्रकोप से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। कई किसानों ने खाद, बीज और दवाइयों के लिए ऋण लिया, पर फसल नष्ट होने से न उत्पादन हुआ न आमदनी। “अब बैंक का कर्ज चुकाना असंभव हो गया है,” किसानों ने कहा। उन्होंने शासन से मांग की कि सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति दी जाए, फसल बीमा राशि शीघ्र दिलाई जाए और इस वर्ष का समस्त कृषि ऋण माफ किया जाए।
कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस नेताओं और किसानों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, देवराज किशोर दास, आरती रिंकू महोबिया, सूर्यकांत यादव, रविंद्र सिंह गहरवार समेत 50 से अधिक गांवों के किसान मौजूद रहे।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शासन-प्रशासन शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाता है, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने बाध्य होंगे।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

क्राइम
खैरागढ़/गंडई. गुजरात से चल रहा था नशे का नेटवर्क — केसीजी पुलिस की सटीक कार्रवाई में 6 तस्कर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 3184 नशीली कैप्सूल जब्त
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025




