Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. ‘दो नम्बर सब्बो बर नई लगे भटके बर’ — जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी की पहल पर शुरू हुआ डिजिटल सुविधा अभियान, हितग्राहियों की समस्याओं का होगा घर बैठे समाधान

साकेत श्रीवास्तव
04-11-2025 10:27 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. ‘दो नम्बर सब्बो बर नई लगे भटके बर’ — जनपद अध्यक्ष राजेश्री त्रिपाठी की पहल पर शुरू हुआ डिजिटल सुविधा अभियान, हितग्राहियों की समस्याओं का होगा घर बैठे समाधान

खैरागढ़. जनपद पंचायत खैरागढ़ की अध्यक्ष राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी की पहल पर ग्रामीण हितग्राहियों की सुविधा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक नई डिजिटल योजना की शुरुआत की गई है। ‘मोर सुविधा मोर अधिकार’ और ‘दो नम्बर सब्बो बर नई लगे भटके बर’ अभियान के तहत अब हितग्राहियों को जनपद कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पंचायत प्रशासन ने पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा और आवास योजनाओं से संबंधित शिकायतों व दस्तावेजों के निस्तारण के लिए दो व्हाट्सऐप नंबर जारी किए हैं — पेंशन व राशन कार्ड के लिए 6267927382 और आवास व मनरेगा हितग्राहियों के लिए 6267906818।

इस अभिनव पहल की शुरुआत राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत खैरागढ़ के स्टॉल से जनपद अध्यक्ष राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता और जनपद सदस्यों के हाथों से की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण प्रशासन के डिजिटलीकरण की दिशा में सराहनीय कदम बताया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पहले ग्रामीणों को अपनी पेंशन, राशन कार्ड, आवास या मनरेगा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद कार्यालय आना पड़ता था। कई बार कर्मचारी उपलब्ध न होने पर उन्हें निराश लौटना पड़ता था। अब हितग्राही अपने दस्तावेज, बैंक खाता विवरण, पीएमएवाई आईडी या मनरेगा जॉब कार्ड नंबर व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं। भेजी गई शिकायतों या समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।

जनपद अध्यक्ष राजेश्री शैलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जब अधिकांश कार्य घर बैठे हो रहे हैं, तो पंचायत प्रशासन भी अब इसी दिशा में कदम बढ़ा रहा है। “हमारी कोशिश है कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ सरल, पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के घर बैठे मिले,” उन्होंने कहा।

जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता ने इस कार्य के संचालन के लिए दो कर्मचारियों — ललित सोनी और पूजा शोरी — को प्रभारी नियुक्त किया है, जिन्हें पंचायत की ओर से मोबाइल फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष लखन साहू, सदस्य खेमराज जैन, सरस्वती यदु, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित जनपद पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह पहल जनपद पंचायत खैरागढ़ को जिले में एक आदर्श उदाहरण के रूप में स्थापित कर रही है, जो तकनीक की मदद से जनसेवा को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

क्राइम
खैरागढ़/गंडई. गुजरात से चल रहा था नशे का नेटवर्क — केसीजी पुलिस की सटीक कार्रवाई में 6 तस्कर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 3184 नशीली कैप्सूल जब्त
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025




