खैरागढ़

खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

साकेत श्रीवास्तव

15-05-2025 09:08 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

00 एक भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे: प्रियंका ताम्रकार

खैरागढ़. जिला पंचायत खैरागढ़ की सामान्य सभा की प्रथम बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सभी सदस्यों और अधिकारियों के परिचय के साथ हुई। इसके पश्चात शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले का प्रत्येक पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करे, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने की अपील की। बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सिंचाई और कृषि एवं उद्यानिकी जैसे क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही क्षेत्रीय विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने योजनाओं की पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही योजनाएं सार्थक परिणाम दे सकती हैं। बैठक में विकास की गति को और अधिक तेज करने, ज़मीनी स्तर पर निगरानी तंत्र को मजबूत करने और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ठोस रणनीति तैयार करने का संकल्प लिया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. खाना खाते वक्त हुआ विवाद: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

BY साकेत श्रीवास्तव17-05-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

खैरागढ़

खैरागढ़ ब्रेकिंग. शादी न होने पर बड़े भाई से विवाद कर हत्या करने वाला फरार आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार

BY साकेत श्रीवास्तव18-05-2025
खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

खैरागढ़

खैरागढ़. जिला पंचायत की सामान्य सभा की प्रथम बैठक सम्पन्न: जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया गया जोर

BY साकेत श्रीवास्तव15-05-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE