Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. जालबांधा में मुर्गा–मछली दुकान विवाद उफान पर: पूर्व विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने चक्का जाम की चेतावनी, मंत्री के आदेश के बावजूद कार्रवाई ठप

साकेत श्रीवास्तव
05-12-2025 11:18 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. जालबांधा में मुर्गा–मछली दुकान विवाद उफान पर: पूर्व विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने चक्का जाम की चेतावनी, मंत्री के आदेश के बावजूद कार्रवाई ठप

खैरागढ़. जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर उप तहसील जालबांधा में मुख्य मार्ग पर संचालित मुर्गा–मछली की दुकानों को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी को लेकर अब पूर्व विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन व चक्का जाम की चेतावनी दी है।
पूर्व में विधायक प्रतिनिधि के पद पर रहते हुए रिंकू गुप्ता ने 15 सितंबर 2025 को ग्रामीणों के साथ खैरागढ़ तहसीलदार को आवेदन देकर मुख्य मार्ग से इन दुकानों को हटाकर अन्यत्र स्थापित करने, परिजनों को स्वच्छता बनाए रखने, अपशिष्ट पदार्थों को तालाब एवं सार्वजनिक स्थानों पर फेंकने से रोकने की मांग की थी।
इसके बाद सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने भी कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहब से मुलाकात कर दुकानों को अन्य स्थान पर व्यवस्थापित करने की मांग रखी थी। मंत्री ने तत्काल कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।

ग्राम सभा की बैठक में भी दुकानों को मुख्य मार्ग से हटाने और दूसरे स्थान के चयन पर सर्वसम्मति बनी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कार्रवाई न होने पर रिंकू गुप्ता व ग्रामीणों ने पुनः कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि 1 दिसंबर से गुरु पर्व प्रारंभ हो रहा है, ऐसे में यदि प्रशासन दुकानें नहीं हटाता तो ग्रामीण चक्का जाम कर उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

ज्ञापन के बाद जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु गुप्ता जालबांधा पहुंचे और दुकान संचालकों को सड़क से पीछे हटकर दुकान लगाने तथा स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह मात्र औपचारिकता है, जबकि असल समस्या अब भी जस की तस है।
वहीं इस मामले में मुर्गा दुकान संचालकों का कहना है कि वे पिछले 20 से 25 वर्षों से यहां दुकान लगा रहे हैं और इतने लंबे समय में किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। उनका कहना है कि अचानक हटाने की मांग होने से वे असमंजस में हैं।

रिंकू गुप्ता ने आरोप लगाया कि जिन स्थानों पर दुकानें संचालित हैं वह खैरागढ़–दुर्ग मुख्य मार्ग है, जहां दुकानों के कारण कई बार जाम की स्थिति बनती है। इसके 100 मीटर के दायरे में स्कूल, महाविद्यालय और अस्पताल स्थित हैं, जो गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद सरपंच पति की मनमानी और जनपद प्रशासन की उदासीनता से कार्यवाही अटकी हुई है, जिससे सतनामी समाज और गुप्ता समाज में तीव्र रोष व्याप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद सीईओ ने सिर्फ सफाई रखने का निर्देश देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा – “यदि जल्द स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं और चक्का जाम अवश्य होगा।”
Comments (0)
राजनीति
कलेक्टर गाइडलाइन वृद्धि पर सांसद बृजमोहन का कड़ा प्रहार: CM को पत्र लिखकर तत्काल स्थगन की मांग, कहा— “जनता पर आर्थिक बोझ नहीं होने देंगे”
BY साकेत श्रीवास्तव • 02-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़. 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में शोक की लहर
BY साकेत श्रीवास्तव • 01-12-2025

क्राइम
खैरागढ़. भीषण सड़क हादसा: वेन्यू कार और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर, ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल — कार चालक फरार
BY साकेत श्रीवास्तव • 30-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. श्री सीमेंट प्लांट के विरोध में आज किसानों का महाआंदोलन: छुईखदान में जुटेगी विशाल भीड़, एसडीएम कार्यालय का करेंगे घेराव
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-12-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. जालबांधा में मुर्गा–मछली दुकान विवाद उफान पर: पूर्व विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने चक्का जाम की चेतावनी, मंत्री के आदेश के बावजूद कार्रवाई ठप
BY साकेत श्रीवास्तव • 05-12-2025




