Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. कुलपति डॉ लवली शर्मा ने समर कैम्प का किया निरीक्षण, बच्चों को किया प्रोत्साहित

साकेत श्रीवास्तव
11-05-2025 04:58 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. कुलपति लवली शर्मा ने समर कैम्प का किया निरीक्षण, बच्चों को किया प्रोत्साहित
00 कलाकारी सीखने पहुंचे बच्चों की रचनात्मक कार्यों को सराहा
00 इच्छुक बच्चों को कला के बेहतर ज्ञान लेने हेतु विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की बात कही

खैरागढ़. अंचल के नन्हें बच्चों की रचनात्मकता व गीत-संगीत के प्रति उनकी रूचि को बेहतर दिशा प्रदान करने के लिये इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय समर कैम्प का कुलपति प्रो (डॉ.) लवली शर्मा ने निरीक्षण किया। रविवार 11 मई की सुबह कुलपति नृत्य संकाय अंतर्गत कथक व भरतनाट्यम विभाग पहुंची जहां शिक्षकों सहित अतिथि प्राध्यापकों द्वारा नन्हें बच्चों को नृत्य की शिक्षा दी जा रही थी। 
कुलपति ने बच्चों से चर्चा की और मन लगाकर अध्ययन करने की बात कही। इसके पश्चात कुलपति महोदया संगीत संकाय अंतर्गत गायन विभाग एवं अवनद्ध वाद्य विभाग पहुंची। गायन विभाग में बच्चों को गीत-संगीत तथा अवनद्ध वाद्य विभाग में तबला वादन की जानकारी बच्चों को दी जा रही थी। कुलपति महोदया ने संगीत संकाय के अधिष्ठाता व अवनद्ध वाद्य विभाग के सहायक प्राध्यापक से चर्चा कर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की बात कही। इसके बाद मूर्तिकला विभाग पहुंचकर नन्हें बच्चों द्वारा माटीकला के तहत मिट्टी से बनाये गये विभिन्न कलाकृतियों को देखकर कुलपति महोदया ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रोत्साहित किया। चित्रकला विभाग में नन्हें चित्रकारों द्वारा बनाये गये चित्रकारी का अवलोकन किया, जहां बच्चों ने अपनी रचनात्मक गतिविधियों से विभिन्न कलाकृतियां उकेरे थे जिन्हें प्रोत्साहित कर कुलपति ने और बेहतर तरीके से ज्ञानार्जित करने की बात कही। शिविर में अपना सहयोग प्रदान कर रहे सभी शिक्षकों सहित अतिथि शिक्षकों से कहा कि सभी छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर उनकी कला को निखारे। शिविर में पंजीकृत सभी बच्चे गीत-संगीत व विभिन्न कलाओं की शिक्षा लेने में रूचि ले रहे हैं और सुबह से शिविर में पहुंच रहे हैं। शिविर में बच्चों की भीड़ यह बताती है कि क्षेत्र के अधिकतर लोग कला से जुड़ना चाहते हैं परंतु इससे पहले उन्हें बेहतर स्थान नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण उनकी कलाएं दम तोड़ती जा रही थी परंतु विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के बाद कुलपति के निर्देशन में नवाचार के तहत समर कैम्प का आयोजन किया गया जिससे इन नन्हें कलाकारों को उनके अंदर मौजूद कलाओं का विस्तार करने बेहतर स्थान मिला है। इस शिविर के माध्यम से नन्हे कलाकार बारीकी से विभिन्न कलाओं का गुर सीख रहे हैं।
Comments (0)
ब्रेकिंग न्यूज
ब्रेकिंग न्यूज. बिजली विभाग के तेज रफ्तार वाहन ने 4 वर्षीय मासूम की ली जान, मौत के बाद गांव में तनाव—बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
BY साकेत श्रीवास्तव • 12-12-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. श्री सीमेंट के खिलाफ विधायक की प्रेसवार्ता, बोलीं, मैं किसानों के साथ हूं; जनसुनवाई रद्द करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-12-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. नक्सल मोर्चे पर बड़ी जीत: CPI(माओवादी) के 12 कैडर हथियारों सहित सरेंडर, 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी भी शामिल
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-12-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. सिंगारघाट में कल विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता, 9 से 35 आयु वर्ग की महिलाएं ले सकेंगी भाग
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-12-2025

कैरियर
खैरागढ़. "आत्महत्या समस्या" पर प्रदेश का पहला शोध: नरेंद्र सोनी को मनोविज्ञान में पीएचडी
BY साकेत श्रीवास्तव • 14-12-2025




