खैरागढ़

खैरागढ़. किल्लापारा के सौ वर्षीय प्राचीन हनुमान मंदिर में राजा की विरासत को युवाओं ने दी सेवा की नई पहचान, आठ मंगलवारों से जारी है भंडारा व सामूहिक चालीसा पाठ

साकेत श्रीवास्तव

01-07-2025 09:44 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. किल्लापारा के सौ वर्षीय प्राचीन हनुमान मंदिर में राजा की विरासत को युवाओं ने दी सेवा की नई पहचान, आठ मंगलवारों से जारी है भंडारा व सामूहिक चालीसा पाठ

खैरागढ़. धार्मिक आस्था और युवा ऊर्जा का अद्भुत संगम इन दिनों खैरागढ़ नगर के किल्लापारा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। यहां स्थित प्राचीन शनि निवारण हनुमान मंदिर में युवाओं की टोली 13 मई 2025 से लगातार हर मंगलवार को ‘हनुमान भक्त युवा भंडारा’ का आयोजन कर रही है। बीते आठ सप्ताहों से चल रही इस सेवा गतिविधि में श्रद्धालु राहगीरों और भक्तों को भक्ति-भाव से प्रसाद वितरित किया जा रहा है।

हर मंगलवार को सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। नगर के विभिन्न वार्डों के साथ ही आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमानजी के दर्शन और पूजन हेतु मंदिर पहुंचते हैं। भंडारे के बाद संध्या समय मंदिर परिसर में भक्तगण सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं।

सदियों पुराना मंदिर, ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी मान्यता

स्थानीय निवासियों और पुजारियों के अनुसार मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक पुराना है और स्थानीय जनश्रुति के अनुसार, इसकी स्थापना खैरागढ़ के तत्कालीन राजा उमराव सिंह द्वारा करवाई गई थी। कहा जाता है कि पहले सिंगारपुर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमानजी की एक दिव्य प्रतिमा को खैरागढ़ लाकर यहां विराजित करने का प्रयास किया गया था। लेकिन अनेक प्रयासों के बाद भी प्रतिमा को स्थानांतरित नहीं किया जा सका।

इसके बाद राजा उमराव सिंह ने अपने किल्लापारा स्थित किले के समीप शनि निवारण हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया, जो कालांतर में नगरवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया। यह मंदिर शनि दोष निवारण हेतु विशेष मान्यता रखता है, और मंगलवार के दिन यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

युवाओं की सेवा भावना बनी समाज के लिए प्रेरणा

युवाओं द्वारा आयोजित यह नियमित भंडारा न केवल प्रसाद वितरण का कार्य है, बल्कि यह एक सामाजिक और आध्यात्मिक पहल है जो धर्म, सेवा और संस्कृति को जोड़ने का कार्य कर रही है। मोहल्ले के बुजुर्गों और स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे भावी पीढ़ियों के लिए उदाहरण बताया है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE