खैरागढ़

खैरागढ़. कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में भव्य गंगा आरती — दीपों से जगमगाएगा घाट: भक्ति, संगीत और आस्था का संगम बनेगा खैरागढ़

साकेत श्रीवास्तव

04-11-2025 09:12 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. कार्तिक पूर्णिमा पर महादेव घाट में भव्य गंगा आरती — दीपों से जगमगाएगा घाट: भक्ति, संगीत और आस्था का संगम बनेगा खैरागढ़


खैरागढ़. पवित्र कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर 5 नवंबर को खैरागढ़ के दाउचौरा स्थित महादेव घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। बीते दो वर्षों से परंपरागत रूप से हो रही यह आरती अब नगर की आस्था और पहचान का प्रतीक बन चुकी है।


तैयारियों में जुटे आयोजक

गंगा आरती के संयोजक अरुण भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम को और अधिक भव्य स्वरूप देने की तैयारियां जोरों पर हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक सहयोग भी लिया जा रहा है ताकि व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनी रहे।


महादेव घाट सजेगा दीपों की श्रृंखला से

कार्यक्रम की तैयारी के तहत नगर पालिका और समाजसेवी संगठनों ने मिलकर महादेव घाट परिसर की सफाई, रंग-रोगन और साज-सज्जा का कार्य पूर्ण कर लिया है। संध्या बेला में जब दीपों की कतारें गंगा तट को आलोकित करेंगी, तो दृश्य मन मोह लेने वाला होगा।


भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन

गंगा आरती के उपरांत भक्ति रस से ओतप्रोत भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ “कलाकारों की दुनिया” समूह के सदस्य अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी भोज की व्यवस्था की गई है।


आस्था और सांस्कृतिक एकता का संगम

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों के शामिल होने की संभावना है। महादेव घाट पर यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि नगर की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक श्रद्धा का भी संदेश देगा।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव03-11-2025
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

BY साकेत श्रीवास्तव06-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE