Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. कार्तिक पूर्णिमा पर नगर में हरिद्वार-काशी जैसा दृश्य — महादेव घाट पर दीपदान और गंगा आरती का भव्य आयोजन

साकेत श्रीवास्तव
05-11-2025 10:24 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. कार्तिक पूर्णिमा पर नगर में हरिद्वार-काशी जैसा दृश्य — महादेव घाट पर दीपदान और गंगा आरती का भव्य आयोजन

खैरागढ़. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार की शाम खैरागढ़ नगर श्रद्धा और भक्ति में सराबोर हो उठा। नगर के ऐतिहासिक दाऊचौरा स्थित महादेव घाट में महादेव मंदिर ट्रस्ट एवं शीतला मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में हरिद्वार और काशी की तर्ज पर गंगा आरती व दीपदान का भव्य आयोजन हुआ। घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर मां गंगा की आरती में भाग लिया, जिससे पूरा परिसर दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा।

आयोजन की तैयारियां कई दिनों पूर्व से ही जोरों पर थीं। समाजसेवी संस्थाओं और नगर पालिका की टीम ने घाट की साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट का कार्य पूरा किया था। शाम 6 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ दीपदान और नगर के लोकप्रिय म्यूजिकल ग्रुप ‘कलाकारों की दुनिया’ के सुमधुर भजनों से हुआ। मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के साथ जैसे ही गंगा आरती प्रारंभ हुई, पूरा घाट भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा, जिससे आयोजन शांति और अनुशासनपूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष गिरजानंद चंद्राकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद अजय जैन, रूपेंद्र रजक, गोरेलाल वर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, नंद चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा, “गंगा हमारी मां हैं, और उसे स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। नगर और नदियों को साफ रखना केवल प्रशासन की नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर ने भव्य आयोजन के लिए समिति को बधाई देते हुए सभी से नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की।
आयोजन समिति के सदस्य डॉ. अरुण भारद्वाज ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगले वर्ष यह आयोजन और अधिक भव्य स्वरूप में किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई।
Comments (0)
खैरागढ़
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 03-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प
BY साकेत श्रीवास्तव • 06-11-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025

क्राइम
खैरागढ़/गंडई. गुजरात से चल रहा था नशे का नेटवर्क — केसीजी पुलिस की सटीक कार्रवाई में 6 तस्कर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 3184 नशीली कैप्सूल जब्त
BY साकेत श्रीवास्तव • 08-11-2025




