खैरागढ़

खैरागढ़/रायपुर. राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों, लखपति और स्वच्छाग्राही दीदियों का किया सम्मान

साकेत श्रीवास्तव

09-11-2025 08:52 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों, लखपति और स्वच्छाग्राही दीदियों का किया सम्मान

00 राजभवन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गोदग्राम सोनपुरी के प्रतिनिधियों से की चर्चा, युवाओं को दी आगे बढ़ने की प्रेरणा


खैरागढ़. राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गोदग्राम सोनपुरी सहित जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों, लखपति और स्वच्छाग्राही दीदियों को सम्मानित किया।

राज्यपाल ने इस अवसर पर युवाओं से ग्राम विकास, शिक्षा और रोजगार पर सार्थक चर्चा की।

जिला प्रशासन के माध्यम से आयोजित इस भ्रमण में कुल 14 लोग राजभवन पहुंचे। अगस्त माह में जिले के प्रवास के दौरान राज्यपाल ने इन महिलाओं और युवाओं से मुलाकात कर उनके कार्यों की सराहना की थी तथा उन्हें सम्मान हेतु आमंत्रित करने की घोषणा की थी।

समारोह के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की। उन्होंने छात्रा प्रिया वर्मा से उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की तथा विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

ड्रोन दीदी से संवाद

खपरीतेली की सावित्री साहू, जिन्हें जिले की ड्रोन दीदी कहा जाता है, से राज्यपाल ने कृषि कार्य में ड्रोन तकनीक के उपयोग पर चर्चा की। सावित्री ने बताया कि वह ड्रोन से फसलों में दवा छिड़काव का कार्य कर सालाना लगभग 3.5 लाख रुपये की आमदनी अर्जित कर रही हैं।


लखपति दीदी की प्रेरक कहानी

खमतराई की राधा वर्मा, जो जैविक खेती के माध्यम से लखपति दीदी बनी हैं, ने बताया कि वह अपने खेत में जैविक विधि से धान और सब्जी उत्पादन कर रही हैं, जिससे उनकी मासिक आय में 4000 से 5000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।


स्वच्छाग्राही दीदियों का सम्मान

गोदग्राम सोनपुरी की गोदावरी वर्मा और अन्य स्वच्छाग्राही दीदियों से राज्यपाल ने स्वच्छता कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा, “आपका कार्य छोटा नहीं है, बल्कि यह समाज के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सेवा है।”

इस दौरान बच्चों ने राज्यपाल को धान की बाली से निर्मित झूमर भेंट किया। राजभवन प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को नए ट्राइबल म्यूज़ियम का भ्रमण भी कराया।

सम्मान प्राप्त करने वालों में खुसाल वर्मा, कपिल वर्मा, टोपसिंग, पिमला वर्मा, खुशी, प्रिया वर्मा, राधा वर्मा, सावित्री साहू, गोदावरी सोनपुरी, नीता वर्मा (दुल्लापुर), संगीता रजक (चंदैनी) और गोंदा वर्मा (डूडा) शामिल रहे।

कार्यक्रम में जिले की ओर से नोडल अधिकारी पूजा पींचा, सहायक नोडल बैद्यनाथ वर्मा और दीनानाथ लिल्लारे भी उपस्थित रहे।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025
खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खैरागढ़

खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव03-11-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. घर के कुएं में तैरते मिला भाई-बहन का शव, जांच में जुटी पुलिस

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. घर के कुएं में तैरते मिला भाई-बहन का शव, जांच में जुटी पुलिस

BY साकेत श्रीवास्तव09-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE