खैरागढ़

खैरागढ़/छुईखदान. 🚨 उदयपुर रोड में बड़ा सड़क हादसा: खेत से लौट रहे मजदूरों की गाड़ी पलटी, 24 सवार, तीन गंभीर रूप से घायल

साकेत श्रीवास्तव

02-07-2025 09:29 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. 🚨 उदयपुर रोड में बड़ा सड़क हादसा: खेत से लौट रहे मजदूरों की गाड़ी पलटी, 24 सवार, तीन गंभीर रूप से घायल

खैरागढ़/छुईखदान. जिले के छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बोरई के उदयपुर रोड मोड़ पर बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब खेतों से लौट रहे ग्रामीण मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी अचानक असंतुलित होकर पलट गई। वाहन में कुल 24 मजदूर सवार थे। हादसे में तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और घायल मजदूरों के अनुसार, सभी लोग दिनभर धान रोपाई का काम कर घर लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज थी, और चालक ने मोड़ पर स्पीड कम नहीं की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत सभी को बाहर निकाला।

इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण परिवहन व्यवस्था की बदहाली और चालक लापरवाही को उजागर कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरलोडिंग और असावधानी के कारण ऐसे हादसे ग्रामीण क्षेत्रों में आम होते जा रहे हैं, जिन पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और घायलों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए गए हैं।

नोट: इस प्रकार की दुर्घटनाएं यह संदेश देती हैं कि लापरवाह ड्राइविंग सिर्फ वाहन नहीं पलटाती, कई परिवारों की ज़िंदगी भी बदल देती है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE