क्राइम

खैरागढ़/गंडई. गुजरात से चल रहा था नशे का नेटवर्क — केसीजी पुलिस की सटीक कार्रवाई में 6 तस्कर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 3184 नशीली कैप्सूल जब्त

साकेत श्रीवास्तव

08-11-2025 05:24 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. गुजरात से चल रहा था नशे का नेटवर्क — केसीजी पुलिस की सटीक कार्रवाई में 6 तस्कर और एक नाबालिग गिरफ्तार, 3184 नशीली कैप्सूल जब्त


खैरागढ़/गंडई, 08 नवंबर 2025. केसीजी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए NDPS एक्ट के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से SPAS & TRANSCEN PLUS ट्रामाडोल ब्रांड के 398 स्ट्रीप्स (कुल 3184 कैप्सूल), दो मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन सहित कुल ₹1,66,669 मूल्य का माल जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, गंडई क्षेत्र में कुछ युवक अवैध रूप से नशीली कैप्सूल बेच रहे थे और नवयुवकों को नशे की लत में धकेल रहे थे। लगातार निगरानी के बाद 7 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। जानकारी मिली थी कि गंडई निवासी मोहित टंडन, राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी और एक नाबालिग आरोपी, अन्य साथियों शहबाज खान, दिलेश्वर धृतलहरे उर्फ खिनवा, शैलेश टंडन और उत्तम रात्रे के इशारे पर गुजरात के भरूच जिले के दहेज क्षेत्र से प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप लेकर लौट रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से गुजरात से नशीली दवाओं की तस्करी कर स्थानीय स्तर पर बिक्री कर रहे थे। पुलिस अब इस सप्लाई चैन से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।


जप्त संपत्ति:

1. SPAS & TRANSCEN PLUS ट्रामाडोल — 398 स्ट्रीप, कुल 3184 नग

2. मोटरसाइकिल — 02 नग

3. मोबाइल फोन — 04 नग

कुल मूल्य — ₹1,66,669


गिरफ्तार आरोपी:

1. मोहित सतनामी (35 वर्ष)

2. दिलेश्वर धृतलहरे उर्फ खिनवा (18 वर्ष)

3. राहुल गायकवाड़ उर्फ चोन्टी (22 वर्ष)

4. शहबाज खान उर्फ पप्पू (33 वर्ष)

5. शैलेश टंडन उर्फ सिल्ली (33 वर्ष)

6. उत्तम रात्रे (24 वर्ष)

7. विधि से संघर्षरत बालक


सभी आरोपियों को NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से जिले में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर बड़ी चोट पहुंची है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

खैरागढ़

खैरागढ़/छुईखदान. प्राकृतिक आपदा और फसल रोगों से किसानों की कमर टूटी — नुकसान भरपाई और ऋण माफी की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव03-11-2025
खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

खैरागढ़

खैरागढ़. भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग

BY साकेत श्रीवास्तव08-11-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी ने किया आत्मसमर्पण — बालाघाट से 12 घंटे पैदल चलकर पहुंची बकरकट्टा थाना, हिंसा छोड़ मुख्यधारा में लौटने का लिया संकल्प

BY साकेत श्रीवास्तव06-11-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE