खैरागढ़

खैरागढ़. यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी: खैरागढ़ जिले में दूसरे दिन भी 37 चालान, 12,900 रुपये समन शुल्क वसूला

साकेत श्रीवास्तव

02-07-2025 09:40 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जारी: खैरागढ़ जिले में दूसरे दिन भी 37 चालान, 12,900 रुपये समन शुल्क वसूला

खैरागढ़. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से खैरागढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक केसीजी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई जारी है। एक महीने तक जनजागरूकता अभियान चलाने के बाद 1 जुलाई से नियम उल्लंघन पर सीधे चालानी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। उसी क्रम में आज दूसरे दिन भी व्यापक चालानी कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को कुल 37 मोटरसाइकिल चालकों पर कार्रवाई करते हुए ₹12,900 समन शुल्क वसूला गया। जिन मामलों में चालान काटे गए, उनमें मुख्य रूप से बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट शामिल हैं।

विभाजन इस प्रकार है:

  • 🔹 तीन सवारी11 प्रकरण, ₹3,300 समन शुल्क (धारा 128(A)/177)
  • 🔹 बिना हेलमेट09 प्रकरण, ₹4,500 समन शुल्क (धारा 194(घ))
  • 🔹 बिना नंबर प्लेट17 प्रकरण, ₹5,100 समन शुल्क (धारा 50(2)/177)

कार्रवाई का नेतृत्व यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान अधीनस्थ स्टाफ भी मौजूद रहा।

पुलिस विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा को लेकर सजग रहें, नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यह सख्ती आगे भी लगातार जारी रहेगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE