खैरागढ़

खैरागढ़. थाना दिवस पर पुलिस का सराहनीय नवाचार, आमजन से सीधा संवाद और मौके पर हुआ समाधान

साकेत श्रीवास्तव

03-07-2025 08:00 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. थाना दिवस पर पुलिस का सराहनीय नवाचार, आमजन से सीधा संवाद और मौके पर हुआ समाधान

खैरागढ़. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना दिवस का आयोजन जिले की पुलिस टीम के.सी.जी. के निर्देशानुसार 3 जुलाई 2025 (गुरुवार) को किया गया।

साल्हेवारा और बकरकट्टा थानों में आयोजित थाना दिवस में राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य एवं पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही, जहां जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, ग्राम प्रमुखों और कोटवारों की उपस्थिति में आमजन की समस्याओं पर खुली चर्चा की गई।

कार्यक्रम में लोगों ने मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, स्टंटबाजी कर रहे युवकों, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, स्कूल-कॉलेजों के बाहर धूम्रपान करने, आवारा पशुओं की समस्या और सड़क दुर्घटनाओं जैसे मुद्दे उठाए। अधिकारियों ने तत्काल थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

साथ ही, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक नियमों की जानकारी और सुरक्षा उपायों पर भी लोगों को जागरूक किया गया।

थाना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य थानों में वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें:

  • एसडीओपी गंडई मानक राम कश्यप द्वारा गंडई एवं मोहगांव,
  • एसडीओपी खैरागढ़ प्रदीप येरेवार द्वारा खैरागढ़ और ठेलकाडीह,
  • उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा द्वारा छुईखदान व जालबांधा,
  • तथा साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा गातापार थानों में उपस्थिति दर्ज कर आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।

थाना दिवस का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करना, त्वरित शिकायत समाधान और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाना है। यह आयोजन अब जिले के सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय गुरुवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।

जिले के इस नवाचार को आमजन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने सराहना दी है और इसे सकारात्मक पुलिसिंग की दिशा में प्रभावी कदम बताया है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE