खैरागढ़

खैरागढ़. जमातपारा स्थित बंद टीबी अस्पताल बना नशेड़ियों का अड्डा, महिलाओं का निकलना हुआ मुश्किल — मोहल्लेवासियों ने थाने में की शिकायत

साकेत श्रीवास्तव

30-06-2025 03:02 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. खैरागढ़ के जमातपारा स्थित बंद टीबी अस्पताल बना नशेड़ियों का अड्डा, महिलाओं का निकलना हुआ मुश्किल — मोहल्लेवासियों ने थाने में की शिकायत

खैरागढ़. खैरागढ़ के जमातपारा क्षेत्र में वर्षों पहले बंद हो चुका शासकीय टीबी अस्पताल अब नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। जर्जर हो चुका यह भवन अब स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द का कारण बन गया है। हर शाम अंधेरा होते ही यहां नशाखोरी करने वालों की भीड़ लग जाती है, जिससे वार्डवासियों में भय और आक्रोश दोनों है।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर संकट

मोहल्ले की निवासी नगीना पटेल बताती हैं, “रात भर बाहर से युवक आकर यहां नशा करते हैं, तेज़ आवाज़ में गाने बजाते हैं, पटाखे फोड़ते हैं। छोटे बच्चे डर के मारे नींद से उठ जाते हैं। महिलाओं का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। कई बार छेड़खानी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।”

पीछे स्थित सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करना महिलाओं के लिए असंभव हो गया है। वहां मौजूद असामाजिक तत्व महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जिससे डर और असहजता का माहौल बना हुआ है।

तीन महीनों से जारी है नशाखोरी, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय निवासी रिंकू सिंह ठाकुर बताते हैं कि “पिछले तीन महीनों से यह सिलसिला लगातार चल रहा है। हमने कई बार मौखिक रूप से पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस अब तक मौके पर नहीं आई है। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि छोटे-छोटे बच्चे भी इस वातावरण से प्रभावित हो रहे हैं।”

उनका कहना है कि टीबी अस्पताल परिसर में हर प्रकार का नशा खुलेआम हो रहा है — शराब, गांजा, सुलेशन और अन्य मादक पदार्थों का सेवन आम बात हो गई है।

थाना पहुंचे मोहल्लेवासी, की कड़ी कार्रवाई की मांग

स्थिति से परेशान होकर आज मोहल्ले के दर्जनों लोग खैरागढ़ थाना पहुंचे और लिखित आवेदन सौंपकर नशाखोरी की शिकायत की। उन्होंने मांग की कि पुलिस क्षेत्र में नियमित गश्त करे, असामाजिक तत्वों को हिरासत में लेकर सख्त कार्रवाई की जाए और जर्जर भवन को पूर्णतः सील किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां न हो सकें।

मोहल्ले वासियों की स्पष्ट मांग:

  • बंद अस्पताल परिसर को सील किया जाए
  • नशेड़ियों पर सख्त कार्रवाई हो
  • क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त शुरू हो
  • महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

स्थानीय लोगों की यह उम्मीद है कि पुलिस इस बार गंभीरता से इस मामले को संज्ञान में लेगी और जमातपारा को असामाजिक गतिविधियों से जल्द मुक्त कराएगी।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE