खैरागढ़

खैरागढ़. "1 जुलाई से चालान ही चालान: खैरागढ़ में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, महिला पुलिस के बिना छात्रा की चेकिंग पर बवाल"

साकेत श्रीवास्तव

01-07-2025 11:37 PM

खैरागढ़. "1 जुलाई से चालान ही चालान: खैरागढ़ में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, महिला पुलिस के बिना छात्रा की चेकिंग पर बवाल"

खैरागढ़. जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस ने अब सख्त रुख अपना लिया है। लगभग एक साल तक चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि 1 जुलाई से नियम तोड़ने पर समझाइश नहीं, अब सीधी चालानी कार्रवाई होगी।

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर 1 जुलाई मंगलवार से जिलेभर में यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए और हेलमेट नहीं पहनने, वाहन बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर तत्काल चालान काटे गए।

पहले ही दिन 78 वाहनों पर कार्रवाई, 33,200 रुपए वसूल

शक्ति सिंह ने बताया कि पहले दिन ही 78 दुपहिया वाहनों पर चालान काटे गए और कुल ₹33,200 की वसूली की गई। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई अब नियमित रूप से जारी रहेगी और कोई भी नियम से ऊपर नहीं है।

मीडियाकर्मी-पुलिसकर्मी भी नहीं बचे, अफरा-तफरी का माहौल

चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर आम नागरिकों के साथ-साथ कुछ मीडियाकर्मियों और पुलिसकर्मियों तक के चालान काटे गए। इस सख्ती के चलते ट्रैफिक पॉइंट्स पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।

चेकिंग के दौरान युवती को रोके जाने पर भाई ने किया हंगामा

कार्रवाई के दौरान एक युवती को बिना हेलमेट दोपहिया चलाते हुए रोका गया। इस पर उसने अपने भाई शशांक ताम्रकार को फोन कर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे शशांक ने महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति पर आपत्ति जताई और कहा कि एक छात्रा को पुरुष पुलिसकर्मियों के बीच खड़ा करना अनुचित है। इसके बाद उन्होंने यातायात प्रभारी से बहस की और वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए।

शशांक ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस चालान के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। उनका कहना था कि ₹300 के चालान पर ₹500 वसूले जा रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही।

पुलिस ने बदला चेकिंग पॉइंट, कार्रवाई जारी

विवाद की स्थिति बनने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग स्थल को बदल दिया और दूसरे स्थान पर कार्रवाई जारी रखी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नियम सभी पर समान रूप से लागू हैं और कानून व्यवस्था को बाधित करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE