Breaking News
खैरागढ़
खैरागढ़. शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर: जलते दस्तावेजों को "कचरा" बताकर उठवाया, कलेक्टर से हो चुकी है शिकायत

साकेत श्रीवास्तव
04-07-2025 03:49 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर: जलते दस्तावेजों को "कचरा" बताकर उठवाया, कलेक्टर से हो चुकी है शिकायत
00 तुरकारीपारा संकुल परिसर में गंभीर अनियमितता का मामला
खैरागढ़--- नगर के तुरकारीपारा स्थित शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम प्राथमिक शाला क्रमांक 1 के परिसर में शासकीय दस्तावेजों को जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत सीधे जिला कलेक्टर से की गई थी, लेकिन शिकायत के अगले ही दिन शिक्षा विभाग की एक और बड़ी लापरवाही उजागर हो गई।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारी लालजी द्विवेदी ने अधजले दस्तावेजों को छिपाने की कोशिश करते हुए नगर पालिका अधिकारी को फोन कर उन्हें "स्कूल का कचरा" बताकर उठवा दिया। इससे न सिर्फ दस्तावेजों को नष्ट करने के साक्ष्य मिटाए गए, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
शिकायतकर्ता का कहना है कि स्कूल परिसर में जलाए गए दस्तावेजों में कई महत्वपूर्ण फाइलें, रिकॉर्ड और रजिस्टर शामिल थे। इन दस्तावेजों को जलाकर और फिर कचरे में डालकर हटवाया जाना संदेह को और गहरा करता है।
इस बीच यह बात भी सामने आ रही है कि इस पूरे मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से ही कराए जाने की बात चल रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या जिला शिक्षा अधिकारी अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं? और यदि हां, तो क्या वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कर भी पाएंगे?
अब देखना यह होगा कि जांच निष्पक्षता के साथ होती है या फिर पूरे मामले को दबाने का कार्य किया जाएगा।
उठते सवाल:
किन दस्तावेजों को जलाया गया और क्यों?
क्या यह दस्तावेज नष्ट करने की सोची-समझी कोशिश थी?
नगर पालिका को इन्हें कचरा बताकर हटवाने का निर्देश किसने दिया?
और सबसे अहम, क्या जांच की जिम्मेदारी उसी अधिकारी को देना उचित है जिस पर पक्षपात का संदेह है?
यह मामला शिक्षा विभाग की जवाबदेही और पारदर्शिता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, जिसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच अब बेहद जरूरी हो गई है।
Comments (0)
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन
BY साकेत श्रीवास्तव • 01-07-2025

ब्रेकिंग न्यूज
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"
BY साकेत श्रीवास्तव • 02-07-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले
BY साकेत श्रीवास्तव • 01-07-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. ग्राम सलौनी में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम, सहकारिता को हरियाली से जोड़ने की प्रेरणादायक पहल
BY साकेत श्रीवास्तव • 05-07-2025

खैरागढ़
खैरागढ़. जले दस्तावेजों पर सियासत गर्म: शिक्षा विभाग की लापरवाही पर भाजपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल
BY साकेत श्रीवास्तव • 05-07-2025
