ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

साकेत श्रीवास्तव

02-07-2025 04:41 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

00 खैरागढ़ में अंधविश्वास बना हत्या की वजह, रस्सी से गला घोंटा और हंसिए से किए वार

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैरबना में अंधविश्वास और टोनही प्रताड़ना का एक और वीभत्स मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की उसके पड़ोसियों ने नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मृतका की पहचान मोहिनी साहू के रूप में हुई है, जिनकी लाश 26 जून को उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में पाई गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक तफ्तीश के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अंधविश्वास बना हत्या का कारण

पूछताछ के दौरान मृतका की पड़ोसी सविता साहू (39 वर्ष), उसकी बेटी जसिका साहू (19 वर्ष) और भतीजा दीपेश साहू (24 वर्ष) पर पुलिस को संदेह हुआ। सायबर सेल व थाना खैरागढ़ की संयुक्त टीम ने जब आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, तो वे लगातार पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन साक्ष्य और परिस्थितिजन्य तथ्यों के आधार पर जब पूछताछ को गहन किया गया, तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि मृतका मोहिनी साहू अक्सर सविता साहू को "टोनही" कहकर बदनाम करती थी, जिससे सविता मानसिक रूप से क्षुब्ध और अपमानित महसूस कर रही थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

घटना वाले दिन, 26 जून को दोपहर करीब 2 बजे जब मोहिनी अपने घर में अकेली थी, तब सविता, जसिका और दीपेश छत के रास्ते से घर में घुसे। सविता और जसिका ने गाय बांधने वाली गेरुआ रस्सी से मोहिनी का गला घोंटा और पीछे से दीपेश ने धारदार हंसिए से उसके गले और चेहरे पर कई बार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हत्या के बाद तीनों आरोपी अपने घर लौट आए और खून से सने कपड़े व शरीर को धो लिया। पूछताछ के दौरान वे खुद को घटना के समय खेत में होना बता रहे थे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हंसिया और गला घोंटने में इस्तेमाल की गई गेरुआ रस्सी को बरामद कर जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 332 और 103(1) के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

खैरागढ़ थाना प्रभारी और सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही की सराहना की जा रही है, जिन्होंने इस जघन्य हत्या की गुत्थी को महज कुछ दिनों में सुलझा लिया। यह मामला एक बार फिर राज्य में व्याप्त टोनही प्रथा और अंधविश्वास के भयावह स्वरूप को उजागर करता है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE