खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

साकेत श्रीवास्तव

01-07-2025 03:03 PM

खबरों का प्रहरी न्यूज. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़. जिले के अंतर्गत आने वाले दिलीपपुर गांव में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हो गई। घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार, गांव निवासी संजय लहरे और उसके छोटे भाई अजय लहरे की किसी पुराने विवाद को लेकर अजय गायकवाड़ व उसके परिजनों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि अजय गायकवाड़ और उसके परिजनों ने साइकिल की चैन और ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे अजय लहरे के कान में गंभीर चोट आई जबकि संजय लहरे के सिर, पेट और पीठ में चोटें आईं।

इसी दौरान आरोप है कि संजय और अजय लहरे ने अजय गायकवाड़ के पिता सुनील गायकवाड़ पर टंगिया से वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और वे बुरी तरह घायल हो गए।

घायलों को तत्काल खैरागढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुनील गायकवाड़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया। अन्य दो घायलों का इलाज खैरागढ़ अस्पताल में जारी है।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।

साकेत श्रीवास्तव

Comments (0)

Trending News

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़/खैरागढ़. 50 वर्षों की सेवा, अब सम्मान की बारी: आंगनबाड़ी संघों ने सौंपा ज्ञापन

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025
खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

ब्रेकिंग न्यूज

खैरागढ़ ब्रेकिंग. "खैरबना में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी: टोनही बताने पर पड़ोसियों ने रची थी साजिश"

BY साकेत श्रीवास्तव02-07-2025
खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

खैरागढ़

खैरागढ़. दिलीपपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष: तीन गंभीर रूप से घायल, टंगिया, ब्लेड व चैन से हुए हमले

BY साकेत श्रीवास्तव01-07-2025

© Copyright 2024, All Rights Reserved | ♥ By PICCOZONE